Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : जिले में बनेगा प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, 20 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

प्रतापगढ़ : जिले में बनेगा प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, 20 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

प्रतापगढ़ । बरसों से बंद पड़ी प्रतापगढ़ की आटो टैक्टर लिमिटेड की वीरान हो चुकी बेशकीमती जमीन अब जल्द ही आबाद होगी। जी हां, प्रदेश का औद्योगिक विकास विभाग आटो टैक्टर लिमिटेड फैक्ट्री की 97 एकड़ जमीन पर निजी इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करेगी। इसके लिए यूपीसीडा बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर लिक्विडेटर के पास बकाये के करीब 67 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए पत्र भेज दिया है। सरकार जल्द ही इसके लिए टेंडर करेगी। माना जा रहा है कि इससे प्रतापगढ़ और आसपास के इलाके के करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

दरअसल, प्रतापगढ़ की आटो टैक्टर लिमिटेड फैक्टरी वर्ष 1972 में बंद हो गई थी। बाद में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने वर्ष 1989 के करीब फैक्ट्री को सिपाही समूह के सुपुर्द कर दिया। कंपनी को फैक्ट्री का सिर्फ संचालन दिया गया था लेकिन फैक्ट्री चल नहीं सकी और बैंकों के कर्ज और कर्मचारियों के बकाये के चलते लिक्विडेटर द्वारा फैक्ट्री की जमीन फंसी पड़ी थी।

प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने करीब एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की गहन जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि अगर प्रदेश सरकार 67 करोड़ रुपये का बैंकों का कर्ज अदाकर दे तो यूपीसीडा को 600 करोड़ रुपये बाजार मूल्य से ज्यादा की फैक्ट्री की जमीन वापस मिल सकती है। इस और तीस वर्षों से किसी सरकार का ध्यान ही नहीं गया था।