UP news
चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन से लखनऊ जाना होगा आसान , 25 जुलाई से चलेंगी एकात्मता एक्सप्रेस
चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ जाना अब आसान होगा। 25 जुलाई से एक बार फिर एकात्मता एक्सप्रेस चलेगी। कोरोना प्रसार की बढ़ती रफ्तार रुकने पर ट्रेनों को फिर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 22 जुलाई से और एकात्मता एक्सप्रेस 25 जुलाई से फिर से चलेगी
इससे वाराणसी जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों से वाराणसी समेत आसपास जिले के यात्रियों को लखनऊ जाने में और सहूलियत मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाया जा रहा है। सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इसके तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस 25 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पीडीडीयू नगर से रात 22.55 बजे खुलकर वाराणसी होते हुए सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह प्रत्येक शनिवार को लखनऊ से रात साढ़े 11 बजे खुलकर सुबह 06 बजकर 44 मिनट पर पीडीडीयू नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में वाराणसी के साथ भदोही, जंघई, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली रुकेगी।
इसी तरह मधुपुर-आनंद विहार हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 जुलाई से, आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 जुलाई से चलेगी। इसी तरह आनंद विहार-मधुपुर हमफर स्पेशल 26 से, नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस, 27 जुलाई से, नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 से, वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 22 जुलाई से फिर से चलेगी।