international
भारत / 27 जुलाई से दो दिन की देश यात्रा पर आ रहे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन
वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन दो दिन (27 और 28 जुलाई) की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने भारतीय समकक्ष जयशंकर से मिलने की संभावना है। बता दें कि बाइडन प्रशासन जब से सत्ता में आया है तब से लेकर अब तक ब्लिंकन और जयशंकर तीन बार मिल चुके हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री लायड आस्टिन भारत आ चुके हैं।
ब्लिंकन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालात पर विशेष चर्चा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ रही चीन की आक्रामक गतिविधियों पर बात हो सकती है।
कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर मई में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और वहां की बड़ी फार्मा कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कोरोना टीके के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराना था।