Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 29 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं पहली अगस्त से प्रस्तावित।

यूपी: वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 29 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं पहली अगस्त से प्रस्तावित।


वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक और स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व व्यावसायिक 59 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब तक 33,026 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। 

ऐसे में आवेदकों की संख्या अभी कुछ और बढ़ सकती है। वहीं 30 पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीट से दोगुने से कम आवेदन आए हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन इन पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला लेने का निर्णय लिया है। वहीं 29 पाठ्यक्रमों में ही अब प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक प्रश्नपत्रों के निर्माण पर भी विचार किया गया। वहीं प्रवेश परीक्षाएं पहली अगस्त से कराने का प्रस्ताव है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक प्रवेश समिति का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाने का प्रस्ताव है।

स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में प्रोफेसरों को भी कक्ष निरीक्षक बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं उन्हें अनिवार्य रूप से ड्यूटी भी करनी होगी। बैठक में कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के अलावा संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे।

बीएससी टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम, एमए हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शन, अर्थशास्त्र, गांधी विचार, आइआरपीएम, ग्रामीण विकास, मासकाम, सांख्यिकी), एमएफए एप्लाइड आट्स व स्कल्प्चर, दो वर्षीय कन्नड़ पाठ्यक्रम, पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथिरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी, डिप्लोमा इन ड्रामा, सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, डिप्लोमा इन रशियन, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन ग्राउंड वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, बीलिब, मास्टर आफ टूरिज्म एंड ट्रैवेल मैनेजमेंट और एमलिब।