Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 30 साल बाद घर में बिटिया के जन्म पर जश्न, गंगा किनारे शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर लगाए पांच पौधे।

यूपी: वाराणसी में 30 साल बाद घर में बिटिया के जन्म पर जश्न, गंगा किनारे शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर लगाए पांच पौधे।


वाराणसी। बदलते समाज में अब लोगों की धारणा भी बदल रही है। बेटियां बेटों से कम नहीं। बनारस के इस परिवार में 30 साल बाद लक्ष्मी के आने पर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। बीते शुक्रवार को बेटी पैदा हुई तो परिवार वालों ने लक्ष्मी के रूप में बेटी के आने पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । बुधवार की शाम को हॉस्पिटल से घर आने के पहले घर को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। बिटिया के घर में प्रवेश करने पर मां और बेटी को परिवार के लोगों ने आरती उतारकर माला पहनाया और फूलों की बरसात से घर मे स्वागत किया।

रोहनिया क्षेत्र के अखरी के रहनेवाले कृपाशंकर तीन भाई हैं जिसमें 5 बेटों के बीच सिर्फ एक बिटिया साधना हुई , जो 2016 में शादी के बाद ससुराल चली गई। इस घर मे 30 साल बाद बेटी के जन्म पर खुशियां और गीत गाये गए। बेटी को जन्म देने वाली मां आस्था बीएचयू से पढ़ाई के बाद नेट और जेआरएफ की है तथा उसके पिता मधुकर उर्फ अनुज बीएचयू में संविदाकर्मी हैं। 

इसके पहले बड़ी बहु प्रिया को बेटा हुआ था जिसमें ऐसा जश्न नहीं मनाया जा सका जो बिटिया के आने पर हुआ। परिवार वालों के साथ आसपास के लोग भी खुशियां मनाने में शरीक हुए। इस मौके पर बेटी के दादा अजय ने पांच पौधे पीपल, बरगद, पाकड़, बेल और शमी को बिटिया के हाथ से स्पर्श कराने के बाद शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर स्थित गंगा के किनारे पौधरोपण किया ।