Headlines
Loading...
नई दिल्ली: मारुति और टाटा की ये तीन सीएनजी कारें जो शानदार फीचर्स के साथ देंगी 31Km तक का माइलेज।

नई दिल्ली: मारुति और टाटा की ये तीन सीएनजी कारें जो शानदार फीचर्स के साथ देंगी 31Km तक का माइलेज।


नई दिल्ली। इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सारी हदें पार कर दी हैं। देश के कुछ राज्यों में ईंधन की कीमत तो 100 रुपये प्रतिलीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में वाहन चलाने वालों के लिए जो सबसे किफायती विकल्प सामने आ रहा है वो है सीएनजी या इलेक्ट्रिक कारों का। खैर, अभी इलेक्ट्रिक कारों के बहुत ज्यादा विकल्प बाजार में मौजूद नहीं हैं, लेकिन सीएनजी सेग्मेंट में ग्राहकों को ज्यादा विस्तृत रेंज मिलती है। वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी आने वाले समय में अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगी हैं। 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, ये सभी कंपनियां जल्द ही बाजार में अपने मशहूर मॉडलों के नए सीएनजी वेरिएंट को पेश करने वाली हैं। इनमें मारुति की दो कारें और टाटा की एक कार शामिल हैं।

1. मारुति सुजुकी सेलेरियो: मारुति सुजुकी अपनी मशहूर हैचबैक कार सेलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि, कंपनी नई सेलेरियो को हार्टटीच प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। नई सेलेरियो आकार में बड़ी होगी जिससे आपको कार के भीतर ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इस कार में कंपनी 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसका मौजूदा मॉडल भी सीएनजी वेरिएंट के साथ आता है, जो कि 31 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है। 

2. मारुति स्विफ्ट डिजायर सीएनजी: देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर को भी नए सीएनजी अवतार में पेश करने जा रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। फिलहाल ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। लेकिन कंपनी इसमें भी अपने पारंपरिक एस सीएनजी किट का प्रयोग करेगी। हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, ये कार कितना माइलेज देगी। इस कार को फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है। 

3. टाटा टियागो सीएनजी: टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल कारों के सीएनजी वेरिएंट तैयार कर रही है, जिनके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। निर्माता ने सीएनजी से चलने वाली टियागो और टिगोर के लिए टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। हाल ही में टिएगो को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, उस पर ऑन टेस्ट बाय एआरएआई स्टिकर लगाया गया था। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है और इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है।