Headlines
Loading...
वाराणसी: ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार 32 लोगों को पुलिस ने लौटाए सात लाख 58 हजार।

वाराणसी: ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार 32 लोगों को पुलिस ने लौटाए सात लाख 58 हजार।


वाराणसी। पिछले छह माह में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटाने वाले 32 लोगों के चेहरे पर वाराणसी पुलिस ने मुस्कान बिखेर दी। साइबर सेल ने पिछली घटनाओं में कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को सात लाख 58 हजार रुपये लौटाए। अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाते ही पीड़ितों के चेहरे खिल उठे।

शिवपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि जालसाजों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए थे, उम्मीद भी छोड़ चुका था लेकिन साइबर सेल से फोन आया कि आपका रकम आपके खाते में ट्रांसफर हो गया। इसी तरह पांडेयपुर के रहने वाले रमेश कुमार ने भी कहा कि 86000 रुपये गए थे लेकिन साइबर सेल ने वापस दिला दिया।पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतें। 

ओटीपी और बैंक खाते के डिटेल किसी से साझा न करें। गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नंबर न खोजें, अधिकतर नंबर फर्जी होते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि साइटों पर फेक आईडी बनाकर जालसाजी हो रही है, उससे सर्तक रहें और दूसरों को भी जागरूक करते रहे। उन्होंने शहर वासियों से अपील किया कि यदि कोई जालसाज परेशान कर रहा है या ठगी हो गई है तो 7839856954 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।