Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : जिले के दस हजार 351 लोगों को लगा कोरोना का टीका

मिर्ज़ापुर : जिले के दस हजार 351 लोगों को लगा कोरोना का टीका

मिर्ज़ापुर : जनपद में मंगलवार को दस हजार 351 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए कुल 18 केंद्र बनाए गए थे। टीका लगने के आधे घंटे तक किसी को कोई परेशानी नहीं हुई तो उनको घर भेज दिया गया। बुधवार को गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक के बच्चों को समस्त सीएचसी पीएचसी पर विभिन्न बीमारियों के नियमित टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोरोना का टीका केवल मंडलीय चिकित्सालय व चुनार पीएचसी में लगेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगने वाले नियमित टीके काफी दिनों से बंद थे लेकिन अब उनको चालू कर दिया गया है। इसलिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को केवल इन्हीं लोगों को सेंटर पर टीका लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनपद के 12 ब्लाकों के सीएचसी और पीएचसी पर टीका लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए कुल 30 टीमें लगाई गई है।