
Knowledge
39 साल के ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद नए प्यार की तलाश कर रहीं 85 साल की दादी
Old Woman Looking For Love: अमेरिका की रहने वाली एक 85 साल की बुजुर्ग महिला अपने लिए साथी की तलाश कर रही है. हैट्टी रेट्रोगे न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं. जिनका अपने 39 साल के ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है और अब वह नए प्यार की तलाश कर रही हैं. रेट्रोगे डेटिंग एप (Dating App) बंबल पर एक अकाउंट बनाने का भी सोच रही हैं. उनका कहना है कि वह जीवन में बोर नहीं होना चाहतीं और थोड़े फन की तलाश कर रही हैं.
रेट्रोगे उस समय महज 48 साल की थीं, जब उनका तलाक हुआ. उसके बाद से ही वह कम उम्र के पुरुषों को डेट करने की चाह रखती हैं. उन्होंने फैब्यूलस नाम की वेबसाइट से कहा है, ‘मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रही हूं. इसे लेकर बंबल पर पोस्ट करूंगी, क्योंकि कुछ दोस्तों की वहां पुरुषों से मुलाकात हुई हैं. मैं अब एक बार फिर डेटिंग शुरू करूंगी. ताकि प्यार का एक बार फिर आनंद ले सकूं.’ उन्होंने कहा, ‘कल सुबह मुझे इजरायल (Israel) के रहने वाले एक युवा लड़के का फोन आया, उसने मुझसे कहा कि उसे मुझपर क्रश है.’
इससे पहले हैट्टी टिंडर के जरिए तीन बार डेट पर जा चुकी हैं. हालांकि उन्हें एप पर ब्लॉक कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने नए डेटिंग एप इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं की. वह अपने पूर्व पति से 1984 में अलग हो गई थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि पति ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हैं (Old Lady Looking For Partner). जिससे बच्चों को कॉलेज भेजना भी मुश्किल लग रहा था. रेट्रोगे दो बच्चों की मां हैं और उनके तीन पोता-पोती हैं. वह खुद भी डांसर रह चुकी हैं और अब लाइफ कोच और लेखिका के तौर पर काम कर रही हैं.
इसके साथ ही वह चैनल 5 के शो एज गैप लव में अपने पुराने लवर जॉन के साथ 2018 में दिखाई दी थीं. वह कहती हैं, ‘मैंने टीवी शो के बाद जॉन की तरफ देखना बंद कर दिया.’ इसके अलावा वह अखबार में भी विज्ञापन दे चुकी हैं. विज्ञापन में उन्होंने कहा था कि वह 35 साल तक के पुरुषों को डेट करना चाहती हैं और फिर उन्हें ढेर सारी रिक्वेस्ट भी आईं. बीते महीने भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी. जिसमें कहा गया 23 साल के एक व्यक्ति को इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उसकी 60 साल की गर्लफ्रेंड है.