National
पंजाब: पटियाला के राजिदरा हॉस्पिटल में इमरजेंसी के सामने 42 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर।
पंजाब। पटियाला के राजिदरा अस्पताल में जल्द ही ट्रामा सेंटर बनने का काम शुरू होने जा रहा है जो इमरजेंसी के ठीक सामने पार्किंग स्थल पर बनेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर विभाग के अधिकारियों ने ड्राइंग तैयार कर ली है जिसे कमेटी ने फाइनल करना है। इस इमारत पर 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इमारत पांच मंजिला होगी जिसका काम आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू होगा। इमरजेंसी के साथ अटैच होगा ट्रामा सेंटर।
राजिदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. हरनाम सिंह रेखी ने बताया कि इमरजेंसी के ठीक सामने बनने वाली यह इमारत इमरजेंसी के साथ ही अटैच होगी। पांच मंजिला इस इमारत को सेकेंड फ्लोर को माध्यम से एक दूसरे को अटैच किया जाएगा, ताकि दोनों तरफ के लोग इधर-उधर जा सकें। मौजूदा इमरजेंसी के ग्राउंड फ्लोर में हाइटेक सुविधाओं से लैस एक आईसीयू बनेगा और एक छोटा आईसीयू नई इमारत में भी होगा। चार आपरेशन थिएटर बनेंगे।
किसी भी तरह की दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गंभीर रूप से घायल होने वाले अथवा किसी अन्य बीमारी के कारण इमरजेंसी हालत में आए व्यक्ति के इलाज करने के लिए एक ही स्थान पर सभी तरह की सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने वाले सेंटर को ट्रामा सेंटर के तौर पर जाना जाता है। डा. रेखी बताते है कि यहां पर बनने वाले ट्रामा सेंटर में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन जैसी सुविधाओं के अलावा कार्डियोलाजिस्ट, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, बर्न यूनिट स्थापित होंगे। वहीं सेंटर में आधुनिक सुविधाओं वाले चार आप्रेशन थिएटर भी बनेंगे जिसका लाभ मरीजों को मिलेगी। ट्रामा सेंटर का प्रबंध अलग होगा।
डा. हरनाम सिंह रेखी बताते हैं कि ट्रामा सेंटर का प्रबंधन अलग हाथों में होगा। उसके प्रबंधन के लिए प्रोफेसर, डाक्टर, स्टाफ व प्रबंधक के तौर पर स्टाफ के सदस्यों को अलग से लगाया जाएगा। हालांकि उक्त ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज व राजिदरा अस्पताल के साथ मिलकर ही काम करेगा लेकिन उक्त ट्रामा सेंटर को चलाने वाली टीम अलग तौर पर काम करेगी।