Covid-19
भारत / देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44.10 करोड़ के पार, सोमवार को 57 लाख से ज्यादा लोगों को लगी डोज
नई दिल्ली । देश भर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी धीमी हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावनाओं की वजह से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में लोगों का वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 44.10 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. शाम 7 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सोमवार को 57 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 44,10,57,103 हो गया है. 37 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 14,19,55,995 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 65,72,678 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है.
गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, इन पांच राज्यों ने 18-44 एज ग्रुप को एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 एज ग्रुप के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई है. वहीं, देश में सोमवार को कोविड के 39,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 416 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,20,967 हो गई. एक्टिव मरीज देश में 4,11,189 हैं, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 2,977 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 45,74,44,011 सैंपल्स की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,54,444 नमूनों की जांच रविवार को की गई. देश में सैंपलों के संक्रमित आने की दैनिक दर 3.41 प्रतिशत है. सैंपलों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.31 प्रतिशत है. अभी तक कुल 3,05,79,106 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 की कुल 43.51 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.