Technology
मुंबई: इनिफिनिक 5जी के नए फोन पर मिल रहा धांसू ऑफर, जियो यूजर्स के खाते में आएगा 550 रुपये का कैशबैक
मुंबई इनफीनिक्स 2 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन इनिफिनिक्स स्मार्ट 5ए को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन को जियो के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करेगी। इनफीनिक्स और जियो की पार्टनरशिप का फायदा सीधा यूजर्स को होगा। कंपनी स्मार्ट 5ए हैंडसेट खरीदने वाले यूजर्स को जियो सिम ऐक्टिवेट करने पर 550 रुपये का कैशबैक देगी, जो सीधे यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट होगा।
इनफीनिक्स पहली बार जियो के हाल में लॉन्च हुए फ्लैगशिप डिवाइस लॉक प्रोग्राम जियो एक्सक्लूसिव से जुड़ी है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को जियो प्राइस सपोर्ट के साथ फोन खरीदने पर 550 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के दो तरीके हैं। पहला यह कि जियो POS ऑथराइज रिटेलर से फोन खरीदने पर यूजर के डिवाइस को रिटेलर जियो सिम से लॉक करके उन्हें 550 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे देंगे।
फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर देना होगा यूपीआई डीटेल
दूसरा तरीका यह है कि यूजर फ्लिपकार्ट से फोन खरीदे जाने के बाद प्री-इंस्टॉल्ड माय जियो ऐप से इस ऑफर को 15 दिन के अंदर क्लेम कर सकते हैं। डिवाइस इस ऑफर के लिए एलिजिबल है या नहीं, यह चेक करने के बाद यूजर अपने यूपीआई डीटेल एंटर करके सीधे बैंक अकाउंट में 550 रुपये क्रेडिट करना सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को कम से कम 30 महीने तक जियो सिम को प्राइमरी सिम की तरह इस्तेमाल करना होगा।
बता दें कि यह एक एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। फोन के बैक पैनल पर कंपनी बेहद आकर्षक पिरामिड शेप डिजाइन ऑफर करने वाली है। इस डिजाइन के कारण फोन काफी प्रीमियम और स्टायलिश लुक देगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन ओसियन, वेव, क्वेट्जल, सायन, और मिडनाइट ब्लैक में आएगा।
इस फोन में 5000 एम एएच की बैटरी के साथ 6.52 इंच का एचडी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए कंपनी इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है। फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ज्यादा डीटेल बाहर नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें इनफीनिक्स स्मार्ट 5 से अपग्रेडेड फीचर मिलेंगे।