Headlines
Loading...
यूपी: बलिया में ट्रक से टकराई सफारी, दो की मौत, नवजात समेत 5 की हालत गंभीर।

यूपी: बलिया में ट्रक से टकराई सफारी, दो की मौत, नवजात समेत 5 की हालत गंभीर।


उत्तर प्रदेश। मऊ के एक अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात को घर लेकर जा रहे परिजनों का वाहन बलिया के पियरिया गांव में खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इस दर्जनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं नवजात समेत पांच लोग गंभीर रूप से गायल हो गए। सभी घायलों के इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इधर, घटना स्थल का मंजर देख प्रत्यदर्शियों की रूह कांप उठी।

फेफना थाना क्षेत्र के कामपुर निवासी अर्चना पत्नी शशिकांत को प्रसव के लिए मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें बच्ची हुई थी। प्रसव के बाद शुक्रवार को परिजन नवजात के साथ सफारी कार से घर लौट रहे थे। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे इन लोगों की सफारी जैसे ही पियारिया के पास पहुंची कि चालक को झपकी आ गई। इसके बाद सफारी खड़े ट्रक से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसे देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। सफारी सवार नवजात समेत सभी सात लोग घायल हो गए। सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर नवजात की दादी सविता देवी और डब्बू उर्फ सौरभ गौतम पुत्र राजेश निवासी भदेसरा मऊ को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मयंक पांडेय पुत्र चंद्रभूषण पांडेय निवासी भीटी मऊ, अर्चना पत्नी शशिकांत, शशिकांत पुत्र रामदास, दुर्गेश राय पुत्र सुमित राय निवासी भीटी और नवजात को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। एसओ सजय त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। दो लोगों की मौत हुई है।