Headlines
Loading...
वाराणसी : राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में खुलेगा 50 बेडों का नया वार्ड, बच्चों के लिए 20 प्रतिशत बेड होंगे आरक्षित

वाराणसी : राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में खुलेगा 50 बेडों का नया वार्ड, बच्चों के लिए 20 प्रतिशत बेड होंगे आरक्षित


वाराणसी। कोविड 19 की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर युवाओं की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था वाराणसी इलीट राउंड टेबल-278 द्वारा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चौकाघाट में 50 बेड का एक नया वार्ड तैयार कराया जाएगा। इस वार्ड में 20 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित होंगे। इसका उद्घाटन 15 जुलाई तक होने की उम्मीद है।

वाराणसी इलीट राउंड टेबल 278 के चैयरमैन अमित मोदी ने बताया कि इसके लिए राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय से समझौता हो चुका है। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की प्रिंसिपल व सुपरिटेंडेंट डा. नीलम गुप्ता के साथ सहमति पत्र तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को वन मोर ब्रीथ प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। इसके तहत 50 बेड का वार्ड लाभ रहित नॉन प्रॉफिटेबल होगा। इस वार्ड में 30 लाख रुपये के उपकरण होंगे। 

इन उपकरणों में 50 हॉस्पिटल बेड, 50 साइड टेबल, 5 बिपैप सहित कई आवश्यक उपकरण शामिल हैं। सभी उपकरण नए वार्ड में पहुंच रहे हैं। इस वार्ड में 20 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के करकमलों द्वारा करवाने के लिए बातचीत हो रही है। उद्घाटन की संभावित तारीख 15 जुलाई 2021 है।

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत काम करती है। यह वाराणसी के युवाओं की संस्था है। यह संस्था सामाजिक, सामुदायिक सेवा, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्य कर समाज की सेवा करती है। फ्रीडम थ्रू एजुकेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से अनुदान एकत्र किया जाता है। इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय प्रयागीपुर में आठ क्लास रूम का निर्माण व नवीनीकरण करवाया गया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा कई सामाजिक सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

संस्था के वाईस चैयरमैन विशाल अग्रवाल, सेक्रेटरी रजत अग्रवाल व आईपीपी शिशिर नागर ने बताया कि हमारी संस्था के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ रौनियार सहित सभी होनहार एवं सक्रिय सदस्यगण आकाशदीप, दीपक माहेश्वरी, नितेश सुखवानी, अभिषेक पाठक, गौतम चढा, वरुण मुंद्रा, अरुण अग्रवाल, एकलव्य सिंह, ऋषि जायसवाल और प्रतीक तिकमानी के सहयोग से संस्था के सभी सेवा कार्य हो रहे हैं। 50 बेडों के नए वार्ड बनाने में इनका भरपूर सहयोग मिल रहा है।