Headlines
Loading...
गोवा पुलिस के बेड़े में शामिल हुई ' मेड इन इंडिया ' इलेक्ट्रिक बाइक, महज 50 मिनट में हो जाती हैं चार्ज

गोवा पुलिस के बेड़े में शामिल हुई ' मेड इन इंडिया ' इलेक्ट्रिक बाइक, महज 50 मिनट में हो जाती हैं चार्ज

Electric Bike in Goa: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन ​सेगमेंट में कई नई कंपनियों ने एंट्री की है। जिसमें गोवा बेस्ड कबीरा मोबिलिटी भी शामिल है। हाल ही में गोवा पुलिस विभाग को कंपनी ने अपनी KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक को सौंपा है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को गोवा पुलिस के डीजीपी मुकेश कुमार मीणा को सौंप गया। जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ लोगों को आकर्षित करने में मदद करेगी।


'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में प्रसिद्व KM3000 और KM4000 की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे है, और इसे लगभग 150 किमी प्रति सिंगल चार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में कॉम्बी ब्रेक, ऑनबोर्ड फास्ट चार्जिंग और रोडसाइड असिस्टेंस की भी पेशकश दी गई है। बता दें, जहां KM3000 का कर्ब वेट 138 किलो है, वहीं KM4000 का कर्ब वेट 147 किलो है।


KM3000 और KM4000 दोनों को दो मोड पर चार्ज किया जा सकता है। इन्हें ईको मोड पर चार्ज करने में लगभग 6.5 घंटे लगते हैं, जबकि बूस्ट मोड में ये 50 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती हैं। कंपनी का कहना है कि जहां आम जनता के सदस्यों से बाइक की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है, वहीं 15 अगस्त को टेस्ट राइड की पेशकश करने की योजना बनाई गई है।

क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर दर्शक मौजूद होंगे। कंपनी के सीईओ ने कहा, "राज्य पुलिस द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाना एक उत्साहजनक कदम है क्योंकि यह जनता के बीच एक संदेश भेजेगा कि सरकार पर्यावरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।"

इन बाइक्स के लॉन्च के होते ही कंपनी ने पहले बैच के लिए सभी बुकिंग बंद कर दी थी। हालांकि अभी तक दूसरे बैच की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। मेड-इन-इंडिया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक KM3000 और KM4000 की कीमत क्रमशः 1,26,990 रुपये और 1,36,990 रुपये है। वहीं ये बाइक्स मार्डन सुविधाओं के साथ एक शानदार डिजाइन का दावा करती हैं।