
UP news
यूपी: भदोही में 5337 लोग प्रधानमंत्री योजना के आवास अब तक वंचित।
भदोही। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सर्वाधिक आवासों का निर्माण कराने में भले ही दावा किया जा रहा हो लेकिन धरातलीय हकीकत कुछ और ही है। आलम यह है कि करीब करोड़ों खर्च होने के बाद भी 5337 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं हो सके हैं।
कहीं पर अभी तक छत नहीं पड़ी है तो कहीं पर दीवारों को अभी तक प्लास्टर नहीं कराया जा सका है। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों को नोटिस जारी की है। चेताया है कि हर हाल में 25 जुलाई तक आवास का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए।
गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना अधिकारियों की लापरवाही के भेंट चढ़ चुकी है। वित्तीय वर्ष समाप्त हुए चार माह से अधिक का समय बीत गया लेकिन 5337 आवासों का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। खास बात तो यह है कि दो किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजा जा चुका है। हकीकत यह है कि कहीं पर अभी तक छत तक नहीं पड़ी हैं।
तो अस्सी फीसद आवास बुनियाद भी पूर्ण नहीं हा सका है। हद तो तब हो जाती है कि छत पड़ जाने के बाद उसकी जीओ टैकिंग भी कर दी जा रही है। इसके साथ ही आवास पूर्ण होने का दावा भी किया जा रहा है जबकि स्थिति यह है कि कुछ को छोड़ दिया जाए तो सर्वाधिक आवास अभी तक प्लास्टर नहीं कराए जा सके हैं।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 6372 क लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष अब तक 1035 आवास पूर्ण हो चुके हैं। आवास निर्माण पर 1.40 लाख रुपये दिए जाते हैं। पहली किस्त 40 और दूसरी किस्त में 70 हजार के अलावा अंतिम किस्त 10 हजार लाभार्थियों को दिए जाते हैं। मनरेगा से 90 मानव दिवस की मजदूरी भी दिया जाता है। अब तक दो किस्त लाभार्थियों को दिया जा चुका है।
औराई के कठारी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 24 लाभार्थियों को आवास का आवंटन किया गया है। अधिसंख्य आवासों के अभी तक छत भी नहीं पड़े हैं। यही चार आवासों की बुनियाद देकर छोड़ दिया गया है।
औराई के बारी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 13 लाभार्थियों को आवास आवंटित किया गया है। यहां अभी तक आवास अपूर्ण हैं । मनरेगा से मजदूरी का भी भुगतान किया जा चुका है। लाभार्थियों को नोटिस दिया गया है।