Headlines
Loading...
7 जुलाई को आ रहा है कमाई का मौका, इस बड़ी कंपनी के IPO से बन सकता है पैसा

7 जुलाई को आ रहा है कमाई का मौका, इस बड़ी कंपनी के IPO से बन सकता है पैसा

बिजनेस डेस्क । स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) ने अपने 1,546 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 880 से 890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का IPO 7 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि एंकर निवेशक 6 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।


कंपनी का 1,546.62 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ मौजूदा प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। ओएफएस के तहत अनंतरूप फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज, अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायाण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची तथा पार्थ अशोक महाश्वेरी की ओर से शेयरों की पेशकश की जाएगी।


करीब आधा निर्गम पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित होगा। 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगा।


क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण स्पेशियल्टी रसायन मसलन परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स इंटरमीडिएट तथा एफएमसीजी केमिकल्स का विनिर्माण करती है।


पुणे की कंपनी के ग्राहकों में भारत के अलावा चीन, यूरोप, अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान के विनिर्माता और वितरक शामिल हैं। कंपनी का दो-तिहाई राजस्व निर्यात से आता है।