UP news
यूपी: पंचायत चुनाव नतीजों में 75 में से 39 महिलाएं बनी जिला पंचायत अध्यक्ष।
उत्तर प्रदेश। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 75 में से आधी से अधिक सीटों पर महिलाएं जीती हैं। इनमें से कई सीटें ऐसी हैं जो अनारक्षित थीं उन सीटों पर भी महिलाओं ने अपनी जीत का दम दिखाया। इनमें हाथरस की सीट पर सीमा उपाध्याय,हमीरपुर में जयंती कुमारी,कानपुर देहात में नीरज रानी, सोनभद्र में राधिका, मैनपुरी में अर्चना, उन्नाव में शकुन देवी, फिरोजाबाद में हर्षिता सिंह, अयोध्या में रोली सिंह, गाजियाबाद में ममता, गोरखपुर में साधना सिंह चुनाव जीती हैं।
इनके अलावा आगरा में मंजू भदौरिया, पीलीभीत में दलजीत कौर, बुलंदशहर में अंतुल तेवतिया, बलरामपुर में आरती, बहराइच में मंजू सिंह, मुरादाबाद में शेफाली सिंह चौहान, वाराणसी में पूनम मौर्य, शाहजहांपुर में ममता यादव, एटा में रेखा, कन्नौज में प्रिया शाक्य, कुशीनगर में सावित्री, कौशाम्बी में कमला सोनकर, गाजीपुर में सपना, जौनपु में श्रीकला धनंजय सिंह, प्रतापगढ़ में माधुरी, फरूखाबाद में मोनिका यादव, बदायूं में वर्षा सिंह, बरेली में रश्मि पटेल, बागपत में ममता, बाराबंकी में राजरानी रावत, रायबरेली में रंजना चौधरी, लखनऊ में आरती रावत, शामली में श्रीमती मधु, सम्भल में अनामिका यादव, सुल्तानपुर में उषा सिंह, सीतापुर में श्रद्धा सागर, हरदोई में प्रेमावती,बलरापुर में आरती तिवारी, हापुड़ में रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं।