
UP news
गोरखपुर : नगर को सीएम योगी ने 93.89 करोड़ की योजनाओं का दिया सौगात
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम शहर को 93.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 370 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 150 परियोजनाओं का शिलान्यास और 220 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में प्राइवेट, पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल से संचालित होने वाले म्यूजिकल फाउंटेन और फूड पार्क का भी लोकार्पण किया।
शाम चार बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब पहुंचे। सभी परियोजनाएं 14वें व 15वें वित्त आयोग, अवस्थापना विकास निधि, अमृत योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना और स्वच्छ भारत मिशन से होनी हैं। स्वागत महापौर सीताराम जायसवाल ने किया।
मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर पांच में एक करोड़ 12 लाख 77 हजार रुपये से बनी डामर सड़क का भी लोकार्पण किया। चार करोड़ 11 लाख 67 हजार रुपये से लालडिग्गी पार्क में हुए जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री ने पार्क को नागरिकों को सौंपा। यहां ओपेन जिम के साथ ही आटोमेटिक घूमने वाला झूला भी लगाया गया है।
8.81 करोड़ रुपये की लागत से 13 गहरे नलकूप और आठ मिनी नलकूप का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। इन नलकूप से हजारों नागरिकों को शुद्ध पानी मिलेगा।
भैरोपुर ओवरहेड टैंक परिसर में, बशारतपुर निकट एल्यूमीनियम फैक्ट्री रोड सुडिय़ा कुआं, राजेंद्र नगर पश्चिमी, राजेंद्र नगर पूर्वी, लच्छीपुर शिव मंदिर के पीछे मलिन बस्ती, पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय के घर के पास, ट्रांसपोर्टनगर स्थित गालन टोला मोहल्ला, धर्मशाला पुलिस लाइन बाउंड्री के अंदर, रुस्तमपुर, अलीनगर, सिविल लाइन द्वितीय पड़हा में रियाज हास्पिटल के बगल में, गोरखनाथ मंदिर परिसर में संस्कृत पीठ के पास और सिविल लाइन चौराहा के पास कार्य कराया जाएगा।
जटेपुर उत्तरी काली मंदिर के पास, अंधियारीबाग रामलीला मैदान मलिन बस्ती, नरसिंहपुर, पार्षद जितेंद्र सैनी के आवास के पीछे, कृष्णा नगर, माधोपुर, रामप्रीत चौराहा काली मंदिर के पास और चक्सा हुसैन में।
कार्य संख्या लागत
शिलान्यास 150 30.04
लोकार्पण 220 63.85
कुल 370 93.89
नोट- लागत करोड़ में
इनका हुआ शिलान्यास
कार्य संख्या लागत
सड़क व नाली-नाला 129 21.85
बड़े गहरे नलकूप 13 6.31
मिनी नलकूप 08 1.88
कुल 150 30.04
नोट - लागत करोड़ में
इनका लोकार्पण
कार्य संख्या लागत
सड़क, नाली, नाला, संपवेल - 209 57.26
पथ प्रकाश - 4 0.49
गहरा नलकूप - 2 0.97
मिनी नलकूप - 3 0.71
मैटेरियल रिकवरी - 01 0.30
पार्क सुंदरीकरण - 01 4.12
कुल - 220 63.85
नोट - लागत करोड़ में
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मुख्यमंत्री को नगर निगम को पांच जोन में बांटने की प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी दी। बताया कि अभी नगर निगम चार जोन में बंटा है।