Headlines
Loading...
आगरा : नौ मरीजों को दो बार हुआ ब्लैक फंगस, दूसरी बार कोई लक्षण स्पष्ट नहीं

आगरा : नौ मरीजों को दो बार हुआ ब्लैक फंगस, दूसरी बार कोई लक्षण स्पष्ट नहीं

आगरा । जिले में ब्लैक फंगस से ठीक हुए मरीजों में दोबारा फंगस की शिकायत मिल रही है। ऐसे नौ मरीजों में पुष्टि हो चुकी है। इनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे, लेकिन दूरबीन जांच और एमआरआई में फंगस पकड़ में आया है। 

ब्लैक फंगस वार्ड के प्रभारी डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक वार्ड में 83 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनको हर 15 दिन में जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक नौ मरीजों में दूसरी बार ब्लैक फंगस मिला है। 



खास बात यह है कि दूसरी बार मरीज को कोई लक्षण नहीं उभरते, कोई परेशानी भी नहीं हो रही। जब इनकी दूरबीन से नाक और सायनस को जांचने और एमआरआई से उनमें ब्लैक फंगस मिला।