Entertainment
गिरफ्तारी के बीच, पोर्नोग्राफी पर किए गए राज कुंद्रा पुराने ट्वीट्स वायरल, जानें क्या कहा था
नई दिल्ली। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्र को बीती रात मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों को बनाने और उन्हें विदेशों में बेचने का आरोप है। इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पोर्नोग्राफी पर बात की है। हालांकि, राज कुंद्रा का ये ट्वीट काफी पुराना है। जो अब एक बार फिर से वायरल हो रहा है।
नए और स्ट्रगलिंग एक्टर्स को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने से उनसे अश्लील फिल्में बनवाकर उनसे पैसे कमाने के आरोप में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में उनके 2 ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। जिसे उन्होंने साल 2012 में ट्वीट था। पहले ट्वीट में राज ने 29 मार्च, 2012 को किया था। जिसमें उन्होंने लिखा है- 'पोर्न बनाम वेश्यावृत्ति। कैमरे पर सेक्स के लिए किसी को भुगतान करना कानूनी सही क्यों है? दोनो एक दूसरे से कैसे भिन्न है?'
वहीं दूसरा ट्वीट उन्होंने उसी साल 3 मई को किया है। जिसमें राज कुंद्र ने लिखा है- 'भारत: एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे है, क्रिकेटर्स राजनीति कर रहे हैं, राजनेता पॉर्न देख रहे हैं और पॉर्न स्टार्स एक्टर बन रहे हैं'।
मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नगराले का कहना है कि इस केस की इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है, मगर राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास सबूत हैं। राज कुंद्रा को मिलाकर अभी तक इस केस में कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए है । बता दें, मुंबई पुलिस ने अभी हाले में ही एक गैंग का पर्दाफाश किया था जो कि OTT प्लेटफार्म के लिए शॉर्ट फिम्स बनाने की आड़ में पोर्न फिल्म बना रहे थे। इस गैंग के साथ पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वसिष्ठ को भी 8 लोगो के समेत गिरफ्तार किया था।
वहीं राज कुंद्रा मामले में, क्राइम ब्रांच का कहना है कि पोर्न विडियोज शूट होने के बाद उसे Foreign-Based Company में 'WETRANSFER' के जरिए भेजा जाता था, और उन्हीं विडियोज को एप्स के जरिए पोस्ट किया जाता था। इन्वेस्टिगेशन के दौरान क्राइम ब्रांच ने उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया है जो राज कुंद्रा के साथ काम करता था। खबरों की मानें को ये भी पता चलता है कि जो WeTransfer फाइल्स इंडिया से बाहर भेजी जारी थीं, वो सब कुंद्रा के ऑफिस से ही भेजी गई थी।
क्राइम ब्रांच का कहना है कि ये लोग एस्पायरिंग एक्टर्स को OTT प्लेटफार्म्स पर बनने वाली शॉर्ट फिल्मों में काम दिलाने का लालच देते थे, और उनसे जबरदस्ती पोर्नोग्राफी करवाई जाती थी। इस वीडियो से ये लोग 2 से 3 लाख प्रति वीडियो कमाते थे और पीड़ित लोगों को 20,000 से 25,000 तक मिलते थे। एप्स पर पोर्न विडियोज फॉरेन के IP Address पर डाली जाती थी। जिनमें Hotshot, Nuefliks, HotHit और Escapenow.Tv. के जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने राज के बंगले से 5.68 लाख रूपए के Equipments भी बरामत किए हैं, जिसका इस्तेमाल पोर्न विडियोज बनाने में होता था।