Headlines
Loading...
आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में बनता था तमंचा, असलहा संग उप‍करण बरामद

आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में बनता था तमंचा, असलहा संग उप‍करण बरामद

आजमगढ़ । निजामाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने फरिहा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर चार तमंचा, कारतूस, दो अर्धनिर्मित तमंचा एवं असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ।

पुलिस टीम अब असलहा बनाने वालों से अब तक इनकी आपूर्ति कहां और कैसे की, इस बात की जानकारी कर रही है। ताकि इनके बनाए असलहों की जानकारी सामने आने के बाद इनसे असलहा खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी की जा सके। पुलिस के अनुसार इनसे पूछताछ के बाद जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत पुलिस की ओर से कुछ सूत्र सामने आने की बात भी कही गई है। 

प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व एसएसआइ आकाश कुमार टीम के साथ मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। उसी समय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी भी टीम के साथ वहां आ गए। पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में बातचीत कर रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि फरिहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर झाड़ियों में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। दरअसल प्रदेश में आतंकियों की सक्रियता और कुछ के पकड़ के दौरान भागने की घटना सामने आने के बाद अलर्ट घोषित है। इसी कड़ी में असलहा बनाने वालों की तलाश की जा रही थी।

पकड़ा गया जितेंद्र विश्वकर्मा मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरायसादी महजिदिया का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि पूर्व में भी अवैध तमंचा बनाते समय गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, हेड कांटेबल विनोद सरोज, कांस्टेबल प्रदीप कुमार पांडेय, कांस्टेबल शनि नागर शामिल थे। पुलिस के अनुसार इनसे पूछताछ के बार हासिल परिणाम के बाद आगे भी कार्रवाई की जाएगी।