UP news
आजमगढ़ : घनी आबादी वाले रिंग बांध कटान रोकने के लिए अभियंता को निर्देश, अधिकारियों ने किया दौरा
आजमगढ़ । लगातार सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने और नदी से कटान की वजह से खेती योग्य उपजाऊ जमीन लगातार नदी की भेंट चढ़ रही है। नदी का जलस्तर एक ओर चढ़ाव की ओर है तो दूसरी ओर बारिश की वजह से भी पानी का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। जिले में सरयू से होने वाले नुकसान के पूर्व अधिकारियों का दौरा भी शुरू हो गया है।
आबादी को कटान से बचाने के लिए सभी तैयारियां और कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों ने जारी किया है। हालांकि, जिले में सरयू नदी ठोकर को तेजी से लगातार काट रही है जिससे आगे कई इलाकों के डूबने का खतरा बना हुआ है। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर खतरे की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का अपर जिला अधिकारी गुरु प्रसाद गुप्ता वह उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ चौकियों व गांगेपुर आबादी रिंग बांध व ठोकर कटान का निरिक्षण कर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार को आबादी रिंग बांध बचाने के लिए तेजी के साथ 24 घंटे शिफ्ट वार कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए पूर्व से ही तैयारियां कर कार्य को तेजी से कराया जाए।
वहीं ग्रामीणों ने बाढ़ खंड विभाग के ठेकेदार द्वारा बचाव के लिए बंबूक्रेट व बिक्ररोड़ा को अपर्याप्त बताया जिस ग्रामीणों को समझाया और कहा कि इंजीनियर बचाव के प्रयास कर रहे हैं, इन्हें सहयोग कीजिए। इस दौरान कटान क्षेत्र पर भीड़ इकट्ठा ना हो जिसके लिए पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया और बाढ़ चौकियों महुला, गांगेपुर, हाजीपुर, खरैला, इस्माइलपुर, हैदराबाद, शिवपुर, सहदेवगंज पर दवा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कटान की सूचना तत्काल देने के लिए कहा है ।