Headlines
Loading...
बलिया : पिता से बदला लेने के लिए किशोरी के चेहरे पर चाकू से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

बलिया : पिता से बदला लेने के लिए किशोरी के चेहरे पर चाकू से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

बलिया । बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआ में सोमवार की शाम किशोरी के चेहरे पर निर्ममता से चाकू से वार कर उसे घायल करने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के सराक ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। सोमवार को रोहुआ निवासी किशोरी को घर मे अकेले पाकर पड़ोस के युवक यशवंत सिंह ने उसके साथ चाकू दिखाकर छेडख़ानी की और विरोध करने पर उसके चेहरे चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

घटना के बाद किशोरी की चीखें सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी सोनवानी पंहुचाया जहां से उसे गंभीर हालत में बलिया और वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इस ख़बर को लेकर जहां एक तरफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बन गया था। वहीं मौके से भाग निकले आरोपी को पकड़ना भी पुलिस के लिये चुनौती बन गयी थी। मामले में सूचना पाकर किशोरी के हाल जानने जिला अस्पताल पंहुचे पुलिस कप्तान विपिन टाडा ने किशोरी के परिजनों को कड़ी कार्रवाई के आश्वासन दिए और प्रकरण की खुद मॉनिटरिंग करने में जुट गये। देर रात कप्तान बांसडीहरोड थाने भी पंहुचे और पूरे मामले की पड़ताल कर मातहतों को निर्देश दिये।

घटना के संबंध में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की शाम ही आरोपित के खिलाफ छेड़खानी व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसमें मंगलवार को किशोरी के जन्म प्रमाणपत्र के मिलने के बाद पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ा दी है। मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पुलिस हाथ पैर मार रही थी तभी उसे सूचना मिली कि उक्त युवक सराक गांव के पास कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद एक आई रविंद्र पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसकी उसके पिता के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे उसने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली और ऐसे में इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद वह वहां से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड सुनील लाम्बा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। महिला अपराध के प्रति पुलिस काफी संवेदनशील है।