Headlines
Loading...
बस्ती : आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव को बेहतर कार्य पर मिला सम्मान

बस्ती : आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव को बेहतर कार्य पर मिला सम्मान


बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट के निरीक्षक नरेंद्र यादव को बेहतर कार्यप्रणाली व सुरक्षा के दृष्टिगत उनको सम्मान से नवाजा गया है। इंस्पेक्टर के सम्मानित होने पर आरपीएफ कर्मियों ने खुशी जताई है। इंस्पेक्टर ने कहा कि यह सम्मान कर्मियों के सहयोग से ही हासिल हो सका है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव को अवैध ई-टिकट साफ्टवेयर डेबलपर हामिद असरफ समेत कई मामले को उजागर करने का इनाम मिला है। मोस्ट वांटेड 50 हजार के इनामी आरोपित तथा पुलिस,सीबीआई और रेलवे सुरक्षा बल के लिए सिरदर्द बन चुके बस्ती के रामपुर कप्तानगंज निवासी मो.हामिद को कड़ी मशक्कत के बाद गत 17 फरवरी 2021 को बंगलोर एयरपोर्ट से रेलवे सुरक्षा बल बस्ती,गोंडा औऱ सिविल पुलिस बस्ती की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया था। इसमें अतिमहत्वपूर्ण भूमिका के लिए निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव और निरीक्षक गोंडा प्रवीण कुमार को महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल अरुण कुमार ने हौंसला अफजाई करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है। 


 इसके अलावा चार अन्य स्टाफ हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत गिरि, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल शैलेंद्र चौहान को 18 जनवरी 2021 में भीलवाड़ा से अपरहण कर नेपाल ले जा रही नाबालिक बालिका और उसके दो अपहरण कर्ता को बस्ती रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने के मामले में महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल अरुण कुमार ने हौंसला अफजाई के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि 12 जुलाई को लखनऊ मंडल कार्यालय में बुलाकर महानिदेशक की ओर से आरपीएफ सीनियर कमांडेंट अमित प्रकाश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र सौंपा