Headlines
Loading...
बस्ती : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सिद्धार्थ विश्व विद्यालय का घोषित होगा परीक्षाफल

बस्ती : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सिद्धार्थ विश्व विद्यालय का घोषित होगा परीक्षाफल

बस्ती। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन 15 अगस्त से पहले ही वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी में लग चुका है। इसके लिए दो दिन पहले 19 जुलाई से ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए ज्यादा इंतजार न कर सकें। इससे बस्ती के 47 केेंद्रों पर परीक्षा दे रहे तकरीबन 27 हजार विद्यार्थियों की खुशी आजादी के वर्षगांठ पर दोगुनी हो जाएगी। 14 जुलाई से विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षाएं नौ अगस्त तक होनी हैं। नए कुलपति ने जैसे-जैसे परीक्षाएं होती जा रही हैं, वैसे-वैसे मूल्यांकन करने का भी निर्देश जारी कर दिया है। 

विश्वविद्यालय परिसर स्थित कला संकाय में बने मूल्यांकन केंद्र की निगरानी खुद कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव व केंद्रीय मूल्यांकन प्रभारी डॉ. पूर्णेश नारायण सिंह कर रहे हैं। कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव के अनुसार मूल्यांकन विद्यार्थियों की पढ़ाई का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए मूल्यांकन बेहद गंभीरतापूर्वक तथा निष्पक्ष होना चाहिए। यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम दिया जाय ताकि विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई निर्वाध संचालित हो।


परीक्षा समयसारिणी के अनुसार जैसे-जैसे परीक्षा होती जाएगी उसी के अनुसार मूल्यांकन कार्य भी संपन्न करने का इंतजाम किया गया है। व्यवस्थित रूप से और निष्पक्ष मूल्यांकन के साथ यथाशीघ्र परिणाम देना हमारी प्राथमिकता है। केंद्र पर कोविड से बचाव के सभी उपाय किए गए हैं।