Bihar
बिहार: धनबाद जिले के ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की बड़ी कवायद।
बिहार। धनबाद जिले के आउट आफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए तीन, छह तथा नौ माह के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। विशेष प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर एक से शाम चार तक, वहीं शनिवार और रविवार को सुबह नौ बजे से दोहपर 12 बजे तक सेतु गाइड बच्चों को पढ़ाएंगे। वहीं स्कूल खुलने की स्थिति में सुबह सात से नौ बजे तक तथा शाम चार बजे से 5:30 बजे तक पढ़ाया जाना है।
केंद्र 15 जुलाई से शुरू होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। जिसके बाद धनबाद जिले के सभी नौ प्रखंडों में आउट आफ स्कूल छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 82 हजार है। एक विशेष प्रशिक्षण सेतु गाइड केंद्र में कम से कम पांच तथा अधिकतम दस बच्चे होंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी निर्देश में कहा है कि संबंधित बच्चों को अलग-अलग अवधि वाले विशेष प्रशिक्षण केंद्रों का निर्धारण करते हुए इन केंद्रों में नामांकित होने वाले बच्चों का केंद्र वालों प्रशिक्षण नौ जुलाई तक कराने को कहा गया है।
कोविड-19 के कारण तीन, छह और नौ माह वाले आवासीय प्रशिक्षण भी गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में ही संचालित किए जाएंगे। सेतु गाइड कार्यक्रम के तहत पूर्व की भांति बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जाए। स्कूल के पोषक क्षेत्र में पूर्व से चिन्हित ड्रापआउट या आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए हेतु गाइड केंद्र का निर्माण स्कूल के किसी गांव या टोला में किया जा सकता है। यह एक तरह से इन बच्चों को पढ़ाने के लिए चयनित स्थान होगा, जो सेतु गाइड के घर या चयनित बच्चों में से किसी एक का घर हो सकता है। सेतु गाइड का चयन 10 जुलाई तक कर लेना है। विशेष प्रशिक्षण हेतु गाइड कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू होगा।