Headlines
Loading...
बिहार : मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव से पहले अफसरों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश।

बिहार : मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव से पहले अफसरों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश।


बिहार। पंचायत चुनाव कराने के लिए ईवीएम लाने के लिए आठ टीम अरुणाचल प्रदेश जाएगी। टीम के अलावा दो नोडल पदाधिकारी और करीब 40 पुलिसकर्मी भी अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। शनिवार को टीम का गठन कर दिया गया। टीम में शामिल अफसर और कर्मियों का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के 20 जिलों से ईवीएम लाना है। इस पर 50 लाख रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

चुनाव से जुड़े अफसर अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं। सभी जिलों का रुट चार्ट तैयार किया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने कहा कि सोमवार को टीम से अरुणालय प्रदेश जाने की उम्मीद है। ईवीएम लाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। कोरोना जांच की रिपोर्ट के बाद अफसरों को रवाना किया जाएगा। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से चुनाव तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने 15 जुलाई तक ईवीएम लाने का निर्देश दिया। ताकि उसकी समय से जांच करायी जा सके। अगस्त के प्रथम सप्ताह से चुनाव की् प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। सभी बीडीओ को मतपेटियों की मरम्मति और रंगाई कराने का निर्देश दिया गया है। 

चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों का आकलन किया गया है। वाहनों का आकलन किया जा रहा है। डीएम ने सभी कोषांग के अधिकारियों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।