Bihar
बिहार: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल बम ब्लास्ट के मुख्य दो लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हुए गिरफ्तार।
बिहार। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल बम ब्लास्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पकड़े गए दोनो आतंकियों के रिक्रूटर की पहचान हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकी शामली के कैराना के रहने वाले हैं। दोनों सगे भाई इमरान मलिक और नासिर खान कई सालों से हैदराबाद में रह रहे थे और वहां कपड़ा बेचने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों ही आंतकियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सबसे अहम बात यह है कि इनके पिता मूसा खान एक रिटायर फौजी है। और फिलहाल कैराना में अकेले घर में रहते हैं।
दोनों आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस कैराना इनके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। पिता मूसा खान घर पर नहीं थे। पुलिस को पूछताछ में किरायेदार से पता चला कि घुटने का ऑपरेशन कराने के लिए मूसा खान मुजफ्फरनगर गए हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने कैराना से ही सलीम उर्फ टुइया और कफील को पहले ही गिफ्तार कर लिया था। वहीं एनआईए ने कैराना के रहने वाले दोनों सगे भाई इमरान और नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
उनके पड़ोसियों ने बताया कि नासिर करीब 20 साल से हैदराबाद में कपड़े का काम कर रहा था। हैदाराबाद की ही एक लड़की से उसने शादी कर ली थी। वो छह महीने पहले ही कैराना आया था वहीं छोटा भाई इमरान भी उसके साथ ही रहकर कपड़े का काम करता था। वो भी काफी समय से कैराना में ही था। डेढ़ महीने पहले ही हैदराबाद गया था।
बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर 17 जून को एक धमाका हुआ था। हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय हुआ था। पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था।