Headlines
Loading...
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जानिए कैसे लें फायदा।

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जानिए कैसे लें फायदा।


नई दिल्ली। अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार द्वारा फ्रेम 2 पॉलिसी लागू होने के बाद आपको एलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी देने की घोषणा की गई है। अभी तक यह सुविधा गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना में दी जा रही थी। लेकिन, अब यह स्कीम राजस्थान में भी लागू कर दी गई है। 

अब सरकार की तरफ से सीधे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करने वाले ग्राहकों को दी जा रही है। राजस्थान सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक, सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर एसजीएसटी का भुगतान खुद करेगी। इसके तहत सरकार, वन टाइम ग्रांट बैटरी पॉवर के हिसाब से चार पहिया और तीन पहिया वाहनों पर देगी. इसमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक, अप्रैल 2021 के बाद से 31 मार्च 2022 तक के वाहनों की खरीद पर और जनकी रजिस्ट्रेशन मार्च 2022 में कराया जाएगा। उन्हें दी जाएगी। 


राजस्थान सरकार के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सबसे कम सब्सिडी 5,000 रुपये की दी जाएगी। यह रकम एलेक्ट्रिक स्कूटर पर उलब्ध होगी जिसका बैटरी बैकअप 2कडब्लूएच का होगा। वहीं, 5केडब्लूएच के लिए 20,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह से सरकार की तरफ से आपको फायदा मिलेगा।

वहीं देशभर में लागू सब्सिडी में सबसे ज्यादा रकम दिल्ली में मिल रही है। इसमें आपको 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसलिए, अगर आप भी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे मुफीद होगा।