Headlines
Loading...
कानपुर : धार्मिल स्थल के अवैध निर्माण को लेकर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

कानपुर : धार्मिल स्थल के अवैध निर्माण को लेकर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

कानपुर । चकेरी के श्याम नगर में एक प्लाट में धार्मिक स्थल का अवैध निर्माण का आरोप लगाकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बिना प्रशासन की अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। सूचना पर चकेरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रोहित तिवारी और श्याम नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।


श्याम नगर स्थित सेंगर चौराहा में रहने वाले क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक प्लाट में कुछ दिनों से अवैध तरीके से धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ता अमरनाथ, अजय सिंह, दिलीप शुक्ला, सिद्धनाथ गुप्ता, अश्वनी कुमार गुप्ता, हेमंत सेंगर समेत कई कार्यकर्ता पहुंचे। जिन लोगों ने निर्माण रुकवाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाने के बाद जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।