Headlines
Loading...
कोरोना के बीच इन लोगों की चमकी किस्मत, अगस्त में सरकार खाते में डालेगी पैसे

कोरोना के बीच इन लोगों की चमकी किस्मत, अगस्त में सरकार खाते में डालेगी पैसे


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है, जिससे लोगों को जान और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सभी के सामने पैसे कमाने की दिक्कत है। दूसरी ओर तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी जारी की जा रही है। सरकार भी मजदूरों और गरीबों के लिए राशत वितरण कर फायदा पहुंचा रही है। 

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। मोदी सरकार लघु-सीमांत किसानो के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त का पैसा डालने जा रही है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त के 2000 रुपये अगस्त में आएंगे। इस योजना का फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को मिल रहा है। 


गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी पात्र किसानों को इसका लाभ मिले सके। 

इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की आए बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है, जिसका फायदा करीब लघु और सीमांत को मिलता है। सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 हजार रु की 8 किस्तें दी जा चुकी हैं। 


मगर हर बार ऐसा होता है कि सभी किसानों को इस योजना की किस्त नहीं पहुंचती। बल्कि ढेरों किसानों को इंतजार और इसकी शिकायत करनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या इस बार आपको पैसा नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आपको बता दें कि इन लोगों का पैसा लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे न होने या आधार, खाता संख्या और बैंक खाते में गलती के चलते फंस गया है। अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा।

किसान पहले वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।


- ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट Https://Pmkisan.Gov.In पर जाएं। 


होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।


इसके भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।



इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।


इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।