Headlines
Loading...
चंदौली : शिकारगंज में सीडीओ के आश्वासन स्वीकारे आंदोलनकारी , तोड़ा भूख हड़ताल

चंदौली : शिकारगंज में सीडीओ के आश्वासन स्वीकारे आंदोलनकारी , तोड़ा भूख हड़ताल

चंदौली : जिले के शिकारगंज में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण व उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह सोमवार को बलिया खुर्द ग्राम पंचायत की गढ़वा बस्ती में पहुंचे। यहां अनशन स्थल पर आंदोलनकारियों से दो घंटे तक बातचीत की। उनकी मांगों को सुनने के बाद तत्काल पूरा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अनशनकारी ने भूख हड़ताल समाप्त किया।

सीडीओ ने कहा गढ़वा को राजस्व गांव घोषित कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मनरेगा योजना के तहत विक्रमा के खेत का समतलीकरण कराया गया था। इस कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया गया है। इसलिए मजदूरी का भुगतान कराना संभव नहीं है। इसके बदले गांव के मजदूरों को जाबकार्ड पर 90 दिन का काम दिया जाएगा। बस्ती में जल निकासी के लिए नाली निर्माण के साथ ही इंटरलाकिग की जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम व सीएम आवास योजना से पात्र परिवार को आच्छादित किया जाएगा। अनशन पर बैठे विजयी राम को बीडीओ सरिता सिंह ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, ग्राम प्रधान प्रवीण कुशवाहा, पंचायत सचिव अमर सिंह सहित बस्तीवासी उपस्थित थे।