
UP news
चंदौली : पड़ाव चौराहे पर लगी सीसीटीवी कैमरा खराब, जिले के आलाधिकारी बेफ्रिक
चंदौली । वाराणसी को जोड़ने वाले अति व्यस्त चौराहे पर नजर रखने वाली तीसरी आंख महीनों से खराब पड़ी है। इसको लेकर अफसर भी बेफिक्र बने हुए हैं। अपराध पर अंकुश लगाने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरा तो लगाया है लेकिन इसे काफी दिनों से चेक नहीं किया। बड़ी घटनाएं होने पर जब भी पुलिस फुटेज खंगालती तब-तब निराशा ही हाथ लगी। महीनों से बंद पड़े कैमरे को बनवाने के लिए विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि अब पुलिस अधिकारी जल्द ही इसकी मरम्मत कराने का दावा कर रहे हैं।
क्षेत्र में कई बार लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। अपराधी चौराहे से रामनगर, वाराणसी, चंदौली सहित अन्य जगहों के लिए फरार हो जाते हैं। घटनाओं पर नजर रखने के लिए चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया। कुछ दिन तक तो इसका लाभ मिला लेकिन कुछ माह बाद यह खराब हो गया।
सीसीटीवी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाना था लेकिन यह आज तक नही बन सका है। चौराहे के पिकेट के अंदर ही कंप्यूटर व अन्य उपकरण रखे गए हैं। कंट्रोल रूम न बनने से एक तरफ जहां क्षेत्रवासियों की सुरक्षा में सेंध लग रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी भी परेशान हैं। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। बिजली न होने पर कैमरे काम करना बंद कर देता है और एक बार कैमरा खराब हो गया तो उसे महीनों तक ठीक नहीं करवाया जाता।
मुगलसराय नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनएन सिंह ने कहा यह जानकारी में है, इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।