Headlines
Loading...
चंदौली: कश्मीर में जान की परवाह किए वगैर आतंकियों से भिड़ गया था सीआरपीएफ का जवान।

चंदौली: कश्मीर में जान की परवाह किए वगैर आतंकियों से भिड़ गया था सीआरपीएफ का जवान।


चंदौली। जिले में जांबाज जवानों की कमी नहीं है। पुलवामा में शहीद हुए अवधेश यादव के गांव बहादुरपुर के ही सीआरपीएफ जवान अनूप सिंह को राष्ट्रपति ने वीरता मेडल से नवाजा है। 19 जुलाई 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के बटपूरा गांव में सीआरपीएफ और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह न करते हुए अनूप सिंह ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया था।

तलाशी के दौरान उस आतंकी के पास से एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। 2019 में ही वीरता मेडल के लिए अनूप के नाम की संस्तुति की गई थी। फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ने मेडल देने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते समारोह स्थगित हो गया।

शुक्रवार को कोलकाता के सीआरपीएफ जोन में आयोजित समारोह में एडीजी नितिन अग्रवाल ने अनूप को वीरता मेडल दिया। अनूप सिंह अभी चंदौली में ही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात हैं। वीरता मेडल मिलने के बाद गांव में खुशी की लहर है।