Headlines
Loading...
चंदौली : अलीनगर चौराहे पर महीनों से खराब हाई मास्ट का नहीं हुईं मरम्मत , राहगीरों को निशा में हो रहीं दिक्कत

चंदौली : अलीनगर चौराहे पर महीनों से खराब हाई मास्ट का नहीं हुईं मरम्मत , राहगीरों को निशा में हो रहीं दिक्कत

चंदौली : जिले में अलीनगर तिराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट महीनों से खराब है। इससे मुख्य तिराहा अंधेरे में डूबा रहता है। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। सांसद निधि से सकलडीहा कस्बे में तीन हाई मास्ट लाइटें लगवाई गई थीं। इससे कस्बा के व्यापारियों व राहगीरों को काफी सहूलियत थी। सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर लगी लाइट दो माह से खराब है।

 इससे निशा के वक्त राहगीरों और महिलाओं को यात्रा के दौरान काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।   हालांकि दो अन्य लाइटें भी कभी जलती हैं तो कभी नहीं। मामूली दिक्कत जल्द ठीक नहीं की गई तो वह भी खराब हो जाएंगी।