
चंदौली । कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बीयर कुंड में स्नान के दौरान हरहुआ वाराणसी निवासी सैलानी हरीश गुप्ता (16) की रविवार को डूबने से मौत हो गई। वह साथियों के साथ पिकनिक मनाने यहां आया था। इस स्थान पर सैलानियों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगाया है और पुलिस कर्मी भी तैनात किए है। इसके बाद भी सैलानी कुंड तक पहुंच जा रहे।
विजय गुप्ता का पुत्र हरीश साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह बीयर आया था। साथी कुंड से कुछ दूर खाना पका रहे थे। हरीश कुंड में स्नान करने चला गया। वह स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। उसे डूबता देख अन्य साथी घबरा गए। किसी तरह बाहर निकाला और अपने वाहन से उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आनन-फानन में उसके साथी पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर चले गए। हालांकि जिला अस्पताल के रजिस्टर में किशोर का नाम, पता दर्ज हो गया।