Headlines
Loading...
चंदौली : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को जिलाधिकारी कल दिलाएंगे शपथ

चंदौली : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को जिलाधिकारी कल दिलाएंगे शपथ

चंदौली : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। वहीं 13 तारीख को जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सदस्यों व अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें पहले हुई बैठकों के एजेंड़ों व विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी। ऐसे में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जग गई है। 

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विलंब से हुए। ऐसे में जिला पंचायत का कार्यकाल लगभग चार माह पहले ही समाप्त हो गया था। इसके चलते विकास कार्य ठप हैं। 

जिला पंचायत से कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विराम लग गया है। इससे जनता परेशान है। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

 13 को सभागार में जिला पंचायत सदस्यों व अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, रोजगार से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इसमें पिछली बैठकों के एजेंडों व इन पर अब तक हुई कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं भविष्य में विकास की रणनीति तैयार की जाएगी।


बैठक में जिला पंचायत के तहत गठित होने वाली विभिन्न समितियों के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। दरअसल, समितियों का शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण समेत अन्य योजनाओं पर नियंत्रण होता है। इसलिए इनके गठन में भी शीघ्रता दिखाई जाएगी। ताकि जिला पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।