UP news
चंदौली : जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिर पड़े पूर्व सांसद राम किशुन, वीडियो वायरल
चंदौली । पीडीडीयू नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में शनिवार को सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिला पंचायत सदस्यों के पैर में गिर गए। इस घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में काफी तेजी से शनिवार को वायरल होने लगा। पार्टी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के पक्ष में मतदान को लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों के पार्टी से इतर जाने और विरोधी पार्टी से मिल जाने की जानकारी आने के बाद पार्टी कार्यालय में शुक्रवार की रात को काफी गहमागहमी रही और इस बाबत बैठक आयोजित की गई थी।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में आंतरिक कलह और बिखवार के बाद पार्टी के आलाकमान की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद राम किशुन को मोर्चे पर लगाया गया था। ऐसे में पार्टी के जिपं सदस्यों के टूटने से पार्टी के साथ ही उनकी खुद की जिले में छवि प्रभावित हो सकती थी। ऐसे में पार्टी कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों को बुलाकर उनसे मंत्रणा की जा रही थी। इस वीडियो में पूर्व सांसद राम किशुन सामने बैठे कुछ लोगों के पैरों में गिरकर उन्हें 'सर' कहते हुए बाहर जाने से रोक रहे हैं। इस दौरान कई पार्टी के पदाधिकारी उनको उठाकर खड़ा करते हैं और कुर्सी पर बैठाते हैं। चार मिनट के इस पूरे वीडियो में पूर्व सांसद राम किशुन दो बार सदस्यों के पैरों में अपना सिर रखते दिखाई दे रहे हैं।
पार्टी कार्यालय सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद से बातचीत के दौरान जिपं सदस्यों के व्यवहार के बाद पूर्व सांसद उखड़ गए और जमीन पर लेट लेट कर सभी से अनुनय विनय कर उनको दूसरे दल में जाने से रोकने के लिए हाथ पैर जोड़ने लगे। वरिष्ठ नेता की इस हरकत की कई लोगों ने मोबाइल में रिकार्डिंंग की और इसे वायरल कर दिया। देखते ही देखते पार्टी की ओर से चंदौली जिले में हो रही यह गुप्त बैठक बाहर आ गई। वहीं इंटरनेट मीडिया में भी इस वीडियो की खूब चर्चा रही।
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के पर भाजपा व सपा में सीधे टक्कर हो रही थी जिसमें आखिरकार भाजपा ने ही बाजी मार ली। समाजवादी पार्टी ने इस बार तेजनारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया था। तेजनारायण पूर्व सांसद के भतीजे भी थे। उन्होंने निर्दलीय लड़कर जिला पंचायत सदस्य पर जीत दर्ज की थी। अब सपा ने उन्हें टिकट देकर प्रत्याशी बना दिया था। जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 35 थी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिए कुल 18 सदस्य चाहिए थे जबकि सपा के पास मात्र 14 सदस्य ही थे। वहीं भाजपा के पास आठ सदस्य और नौ निर्दलीय व अन्य शामिल थे। शनिवार को जिले के सभी 35 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान से पहले जीत दर्ज कराने के लिए भाजपा व सपा ने एड़ी जोड़ी चोटी एक कर दिया था। इसी दरम्यान इंटरनेट मीडिया पर सपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के जिला पंचायत सदस्य के पैरों पर गिरने का वायरल हो गया।