UP news
चंदौली : नहीं थम रहा लाशें मिलने का सिलसिला, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरार
चंदौली: जनपद में शव मिलने का सिलसिला जारी है. इस बार जिले के बबुरी क्षेत्र की एक नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जनपद में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों में जनपद के मुगलसराय, अलीनगर तथा सकलडीहा में अपराधियों ने तीन हत्याओं को अंजाम देकर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. अब जनपद के बबुरी क्षेत्र की नहर में अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बाहर टहलने निकले ग्रामीणों ने पांडेपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क किनारे स्थित नहर में एक व्यक्ति का शव उतराता देखा. वहां शव देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गयी. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. यहां पर मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति ने नहर में लाश होने की जानकारी बबुरी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी. उसके शरीर पर काला धारीदार शर्ट, पैंट थे और गले में गमछा लिपटा था. पुलिस ने आसपास के गांवों में शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने सुराग ढूंढने के लिए नहर में शव मिलने की जगह का अच्छी तरह मुआयना किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की.
बबुरी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये हत्या का मामला है या फिर आतमहत्या का. जनपद में एक के बाद एक शवों का मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं कुछ तो गड़बड़ है.
इसके बाद बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव स्थित काशीपुरा बस्ती निवासी राजमिस्त्री गुड्डू चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ गुड्डू का शव उसकी जमीन पर बने मचान पर मिला था. सीओ सदर रामबीर सिंह ने कहा कि पुलिस मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी वाले मामले को सुलझाने के बहुत करीब है, उसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.