Headlines
Loading...
हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड...जानें आज कहां रहेगा कैसा मौसम

हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड...जानें आज कहां रहेगा कैसा मौसम

नई दिल्ली । देश के बहुत से हिस्सों में मॉनसून ने अपना असर दिखाना फिर से शुरू कर दिया है। उत्तर भारत पर मॉनूसन का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बादल फटने से खूब तबाही मची तो वहीं उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ से वाहन बह गए और इमारतों को नुकसान पहुंचा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश ने कहर बरपाया। अभी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिन भारी बारिश होगी। इसी के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।

आईएमडी के पास मौसम को देखते हुए की घटना की तीव्रता के आधार पर चार कलर कोडित चेतावनियां हैं और उन्हें हरे, पीले, नारंगी और लाल रंग के आरोही क्रम में जारी करती हैं।

कई राज्यों में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्थिति को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर अलग मौसम अलर्ट जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।



-राजस्थान (ऑरेंज अलर्ट)

-जम्मू-कश्मीर (ऑरेंज अलर्ट)

-हिमाचल प्रदेश (येलो अलर्ट)

-उत्तराखंड (येलो अलर्ट)

उत्तर प्रदेश (येलो अलर्ट)


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई अचानक आई बाढ़ ने कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई गाड़ियां बह गईं, विशेष रूप से धर्मशाला में और गग्गल में कांगड़ा हवाई अड्डे के पास तबाही का मंजर देखने को मिला। एक दिन पहले वायरल हुए वीडियो में राज्य में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित होता दिख रहा है। बाढ़ के कारण एक सरकारी स्कूल सहित कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

भारी बारिश के कारण जम्मू में तवी सहित प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। इस बीच, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 42 हो गई। इलाहाबाद से सबसे ज्यादा (14) मौतें हुईं, इसके बाद कानपुर देहात और फतेहपुर में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। बिजली गिरने से 23 लोगों के घायल होने की संभावना है