UP news
देवरिया : युवती के जींस-टीशर्ट पहने पर दादा और चाचा ने उतारा मौत के घाट
देवरिया: जिले में दो दिन पहले पटनवा पुल के रेलिंग से लटकी युवती के शव मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है. युवती की हत्या उसके चाचा और दादा ने ही की थी.
मामले में मृतक की मां ने महुआडीह थाना पहुंचकर अपने ससुर और देवर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के अलावा टेंपो चालक को पकड़ लिया है. हत्या की वजह भी हैरान करने वाली है. मृतक युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जींस और टीशर्ट पहनती थी, जिसे लेकर उसके ससुर और देवर अक्सर उसे टोकते थे. घटना वाले दिन भी यही हुआ था. उनके मना करने पर भी युवती ने जींस और टीशर्ट ही पहना. इससे नाराज होकर दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या दी और शव को टेंपो से ले जाकर पटनवा पुल नीचे फेंक दिया, लेकिन शव पुल की ग्रिल से फंस गया.
घटना बीते मंगलवार की है. महुआडीह थाना क्षेत्र के सवरेजी खरग गांव में पटनवा पुल से लटका हुआ एक युवती काशव मिला था. जिसकी पहचान 16 वर्षीय नेहा के रुप में हुई थी. वह पंजाब के लुधियाना में रहकर पढ़ाई करती थी. कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आई थी. यहां भी वह जींस और टीशर्ट पहनती थी. जो उसके परिवार के सदस्यों को रास नहीं आ रहा था. नेहा के बाबा परमहंस और चाचा अरविंद उसे जींस-टीशर्ट पहनने से मना कर रहे थे और उसे गांव में सलवार सूट पहनने का दबाव बनाते रहते थे. इसी बात को लेकर बीते मंगलवार शाम को नेहा के बाबा और उसके चाचा से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा और दादा ने उसकी बेरहमी से पिटाई करना शुरु कर दिया. बेटी की पिटाई देखकर उसकी मां शकुंतला देवी बचाव करने लगीं. तभी चाचा अरविंद ने नेहा को जोर से धक्का दे दिया और उसका सिर दीवार से टकरा गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी.
यह सब देखकर नेहा की मां शकुंतला देवी शोर मचाने लगीं. तब उनके ससुर और देवर ने नेहा का इलाज कराने का झांसा देकर गांव का ही एक टेंपो रात में मंगवाया और नेहा का शव उसमें रखकर ले गये और पटनवा पुल पर नदी में फेंक कर मौके से फरार हो गये. लेकिन उसका शव पुल की ग्रिल में ही फंस गया. सुबह होने पर राहगीरों ने पुल से शव लटकता देखकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.
महुआडीह के इंस्पेक्टर राम मोहन राम ने बताया कि मृतका की मां ने तहरीर दी है. जींस और टीशर्ट पहने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी, जिसमें नेहा (16) की मौत हो गयी. उसके बाबा और चाचा ने शव को पटनवा पुल से नदी में फेंकने का प्रयास किया लेकिन उसका शव पुल की ग्रिल में फंस गया था. इस मामले में नेहा के बाबा परमहंस और उसके चाचा अरविंद और टेंपो चालक को पकड़ लिया गया है.