Headlines
Loading...
फतेहपुर : लैब टेक्नीशियन को ट्रक ने कुचला , सीने में गंभीर चोट से हुईं मौत

फतेहपुर : लैब टेक्नीशियन को ट्रक ने कुचला , सीने में गंभीर चोट से हुईं मौत

 फतेहपुर । जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। असोथर कस्बा के थरिगांव मोड़ के पास एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक से घर आ रहे लैब टेक्नीशियन को रौंद दिया, जिससे उसकी वो सड़क पर लेटकर तड़पने लगा। राहगीरों की जानकारी पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया, बेहद नाजुक हालत होने के कारण उसे यहां से भी लखनऊ भेज दिया गया। जहां पर जाते समय टेक्नीशियन ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

फतेहपुर के थरियांव मोड़ के पास सोमवार को रात तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से बाइक सवार पीएचसी लैब टेक्नीशियन को कुचलते हुए निकल गया। गंभीर हालत में टेक्नीशियन को सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद उसे एलएलआर, कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर से लखनऊ केजीएमसी ले जाते समय रास्ते में टेक्नीशियन ने दम तोड़ दिया।

कौशांबी जिले के बंबूपुर थाना पइंसा निवासी 42 वर्षीय आदित्य नारायण सोनकर असोथर थाने के सरांय खालिस पीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को रात वैक्सीनेशन कैरियर की दवाएं एंबुलेंस से आईं थी जिस पर टेक्नीशियन असोथर पीएचसी में दवा रखवाकर बाइक से वापस घर जा रहे थे। असोथर कस्बा के थरियांव मोड़ के समीप एक ट्रक खड़ा था। जिसने बचने के लिए बाइक सवार लैब टेक्नीशियन ने बाइक मोड़कर आगे बढ़े तभी पीछे से गिट्टी लदे ट्रक उन्हेंं टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे उनका दाहिना पैर कुचल गया और सिर व सीने में अंदरूनी चोट आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई। एसओ नागेंद्र नागर का कहना था कि दिवंगत के पत्नी समुखिया की तहरीर पर अज्ञात ट्रक पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और ट्रक का सुराग लगाया जा रहा है।