Headlines
Loading...
आगरा से शुरू होंगी आधा दर्जन शहरों के लिए फ्लाइट, पर्यटन भरेगा उड़ान

आगरा से शुरू होंगी आधा दर्जन शहरों के लिए फ्लाइट, पर्यटन भरेगा उड़ान

आगरा से इस साल के अंत तक आधा दर्जन शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी। लखनऊ, कानपुर, बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर और बरेली के लिए हवाई सेवा शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है। इसका प्रस्ताव विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजा गया है। सस्ती उड़़ान सेवा के तहत ये सेवाएं शुरू होंगी। 

यूपी सरकार एक शहर से दूसरे शहर को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के तहत आरसीएस योजना के तहत इन शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू की जानी हैं। इस साल के अंत तक इन शहरों को एक-दूसरे शहर से हवाई मार्ग से जोड़े जाने की योजना तैयार की जा रही है। इसका प्रस्ताव भी विमानन कंपनियों ने विमानपत्तन प्राधिकरण के पास भेजा है। एयर इंडिया और जूम एयरवेज ने प्रस्ताव दिए हैं। इस सेवा के शुरू होने के बाद आगरा से हवाई सेवाएं राज्य से बाहर के बड़े शहरों के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्द शुरू हो जाएंगी। 

अभी आगरा से बैंग्लुरु, अहमदाबाद और मुबंई के बीच फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं। भोपाल की फ्लाइट एक अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस तरह अगस्त के महीने में बरेली की भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन विमानपत्तन प्राधिकरण प्राप्त हुए प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। अभी तक आगरा से अन्य शहरों में चल रहीं तीनों फ्लाइट इंडिगो कंपनी की हैं। बीकानेर और गोवा के लिए भी फ्लाइट शुरू करने पर विचार चल रहा है।