Headlines
Loading...
गोरखपुर : बड़े बेटे-बहू ने प‍िता को पीट पीटकर मार डाला, छोटे बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

गोरखपुर : बड़े बेटे-बहू ने प‍िता को पीट पीटकर मार डाला, छोटे बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

गोरखपुर । पीपीगंज क्षेत्र के करतहरी, टोला सेमरौना निवासी राजाराम की पिटाई से मौत हो गई। वह 80 वर्ष के थे। बड़े बेटे और बहू पर पारिवारिक विवाद में उनकी पिटाई करने का आरोप है। राजाराम के छोटे बेटे ने इस मामले में भाई व भाभी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।


राजाराम के दो बेटे सदल प्रसाद और रामपलट हैं। दोनों अलग रहते हैं। राजाराम छोटे बेटे और बहू के साथ रह रहे थे। सोमवार की रात रामपलट कहीं गए हुए थे। रात में 11 बजे के आसपास बेटे सदल प्रसाद और उसकी पत्नी से राजाराम का विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान बेटे और बहू ने मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोस के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनकी मौत हो गई।

पिता की मौत की खबर मिलने पर रात में ही घर लौटे रामपलट ने मंगलवार को भोर में चार बजे के आसपास पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित बेटे और बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया है। छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मारपीट, गाली-गलौच और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पीपीगंज थानेदार सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि राजाराम का बड़े बेटे से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कहासुनी होने के बाद हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हुई है।