
UP news
गोरखपुर : कोविड जांच केंद्र में बदल रही व्यवस्था, अब चार पाली में संक्रमण की होगी जांच
गोरखपुर । जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने फारेंसिक लैब परिसर में बने निश्शुल्क कोविड 19 जांच केंद्र में जांच के समय में बदलाव किया गया है। अब चार पाली में कोरोना संक्रमण की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। समय की जानकारी न होने के कारण जांच के लिए आए नागरिकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
कोरोना की पहली लहर में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फारेंसिक लैब में निश्शुल्क कोविड जांच केंद्र की शुरुआत की गई थी। नागरिकों की सहूलियत के लिए केंद्र को 24 घंटे संचालित किया जाता था। अब संक्रमण की दर कम हुई तो जांच के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है।
पहली पाली - सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली - दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक
तीसरी पाली - रात आठ बजे से 11 बजे तक
चौथी पाली - तड़के तीन बजे से सुबह छह बजे तक
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर कम होने के कारण शिफ्टवार जांच कराई जा रही है। जिले में रोजाना चार से साढ़े चार हजार जांच की जा रही है। इनमें आधी जांच एंटीजन और आधी आरटीपीसीआर हो रही है