
UP news
गोरखपुर : टीका का स्लाट बुक, लंबी लाइन देखकर किया हंगामा तो पुलिस ने लगवाया लाइन
गोरखपुर । कोरोना का टीकाकरण कराने के लिए उमड़े नागरिकों ने देर होने पर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ युवा पहले से बुक स्लाट का हवाला देकर टीका लगवाने के लिए लाइन तोड़कर आगे खड़े हो गए थे। हंगामा की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाइन लगवाई। युवा समय के साथ स्लाट बुक होने के बाद भी लाइन लगवाने पर आपत्ति दर्ज कराने सीएमओ कार्यालय पहुंचे। अवकाश होने पर कार्यालय पर ताला बंद मिला तो जिला अस्पताल में जाकर शिकायत की।
संक्रामक रोग अस्पताल में अन्य दिनों की तुलना में अचानक ज्यादा नागरिक पहुंच गए थे। उमस भरी गर्मी में लाइन लगाकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच कुछ युवा पहले से स्लाट बुक कर आने का हवाला देते हुए लाइन में आगे जाकर लग गए। इसका नागरिकों ने विरोध किया। युवाओं का कहना था कि उन्होंने स्लाट बुक करते समय दोपहर 12 बजे से एक बजे तक का समय लिया है, इसलिए उन्हें उसी समय के बीच टीका लगाया जाए। आन स्पाट पंजीकरण कराने वालों को बाद में मौका दिया जाए।
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि हंगामा होने की जानकारी नहीं मिली है। भीड़ को देखते हुए सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। टीकाकरण के लिए लाइन लगाई जा रही है। सभी को व्यवस्था में सहयोग देना चाहिए।