Headlines
Loading...
IND Vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका से आज करेगी सीरीज का आगाज, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

IND Vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका से आज करेगी सीरीज का आगाज, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन


नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट की B टीम आज प्रेमदास स्टेडियम में श्रीलंका से सीरीज का अपना पहला वनडे मैच खेलेगी, जिसे लेकर खिलाड़ियों और प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीलंका और भारत के बीच काफी दिनों बाद वनडे मैच होगा। विराट कोहली और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी की अनुपस्थिति में धवन के नेतृत्व टीम मैदान पर नजर आएगी। धवन अगुवाई में टीम इस दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा .

वहीं, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। देखना दिलचस्प होगा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान धवन किन युवा खिलाड़ियों को पहले मैच में मौका देते हैं। स्पिन गेंदबाजों के मददगार माने जानी वाली श्रीलंका की पिचों पर धवन तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं। इसके बाद भारतीय टीम को धवन की कप्तानी में ही टी-20 सीरीज भी खेलनी होगी।



सूर्याकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है और उम्मीद के अनुसार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। वनडे सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन डेब्यू कर सकते हैं। केरल के इस बल्लेबाज के पास खासा अनुभव मौजूद है और कम से कम वनडे में उनको ईशान किशन के ऊपर तरजीह दी जाएगी। संजू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, नंबर पांच पर मनीष पांडे के खेलने के पूरे आसार हैं। 




शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।  



भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे। इस नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ आपको मैच देखने को मिल जाएगा।