Headlines
Loading...
IPPB New Rules: बैंक के 1 अगस्त से बदल रहे हैं नियम, हर ट्रांजेक्शन पर लगेंगे 20 रुपये

IPPB New Rules: बैंक के 1 अगस्त से बदल रहे हैं नियम, हर ट्रांजेक्शन पर लगेंगे 20 रुपये

बिजनेस डेस्क । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने डोरस्टेप बैंकिंग से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. इन नए नियमों से उन लोगों पर काफी असर पड़ने वाला है, जो डोरस्टेप बैंकिंग का सहारा ले रहे हैं. दरअसल, आईपीपीबी के डोर स्टेप बैंकिंग के नियम जल्द ही बदलने वाले हैं और इससे लोगों पर खर्चे का बोझ बढ़ने वाले है. ऐसे में जानते हैं कि इंडिया पोस्ट के नए नियम क्या हैं और इससे लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है.

दरअसल, बैंक के डोर स्टेप बैंकिंग के नियम 1 अगस्त 2021 से बदलने वाले हैं. पहले डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता था, लेकिन अब इनमें बदलाव कर दिया गया है और इसके अनुसार अब डोर स्टेप बैंकिंग के लिए भी पैसे का भुगतान करना होगा. यानी डोर स्टेप बैंकिंग के लिए पैसे लिए जाएंगे, लेकिन कुछ सर्विस के लिए ही पैसे का भुगतान करना होगा.


बैंक की ओर से कुछ ट्रांजेक्शन पर चार्ज लिया जाएगा. यह चार्ज 20 रुपये प्रति टांजेक्शन और जीएसटी के हिसाब से देना होगा. अभी बैंक 20 रुपये के हिसाब से ट्रांजेक्शन पर फीस ले रहा है और सभी कार्यों के लिए 20 रुपये ही तय किए गए हैं.


खाता धारकों को IPPB खातों में फंड ट्रांसफर करने पर, दूसरे खातों में पैसे भेजने पर, सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए, डाकघर के प्रॉडक्ट जैसे सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए, बिल पेमेंट्स के तहत मोबाइल पोस्टपेड और बिल पेमेंट के लिए, असिस्टेड यूपीआई के लिए 20 रुपये, कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.


रिपोर्ट्स के अनुसार, नया खाता खोलने पर, सेंड मनी के तहत बेनिफीशियरी मैनेज करने पर, मोबाइल प्रीपेड, नॉमिनी अपडेशन, पैन अपडेशन, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अपडेशन, पीओएसबी अकाउंट मैनेज करना, अपडेट स्टेटमेंट विकल्प, लाइफ इंश्योरेंस, रीकेवाईसी, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी एईपीएस, डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.


इसके अलावा बताया जा रहा है कि आईपीपीबी के जो ग्राहक नहीं है, उन्हें कई सर्विस में चार्ज में छूट दी गई है. अगर वे ग्राहक बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग का फायदा उठाते हैं तो उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी होती है. उन्हें कई ट्रांजेक्शन भी फीस के लिए छूट दी गई है.