
जौनपुर । पेसारा गांव में शनिवार की रात कच्छा-बनियान गिरोह ने एक परिवार को बंधक बनाकर जेवर, नकदी व कपड़े लूट लिए। घटना का पता चलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन शातिर हाथ नहीं लग सके।
पेसारा गांव के राजभर बस्ती निवासी रमावती देवी पुत्र सतीश संग बरामदे में सोईं थीं। लगभग 12 बजे चार की संख्या में कच्छा-बनियान पहने नकाबपोश चोर धमक पड़े। आहट लगने पर रमावती की नींद खुल गई। पुत्र सतीश भी जग गया। शोर मचाने पर चोरों ने लोहे के राड से मार डालने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद घर की चाबी लेकर दो चोर दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। अन्य दो चोर लोहे का राड लेकर मां-बेटा को धमकाते रहे। चोर बाक्स तोड़कर झुमका, चेन, आठ साड़ियां, तीन हजार रुपये लेकर खेतों के रास्ते से भाग गए। उनके जाने के बाद मां-बेटे के शोर-मचाने पर गांव वाले जुटे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को साथ लेकर काफी देर तक घेराबंदी की, लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका।